BCCI president Sourav Ganguly announces cancellation of Asia Cup 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 4,768

BCCI president Sourav Ganguly on Wednesday announced the cancellation of the Asia Cup, which was scheduled to be held in September.With T20 World Cup in October-November also unlikely to go ahead in Australia due to the COVID-19 pandemic, Asia Cup’s cancellation allows the BCCI to have a full-fledged IPL in the same window.

कोरोना संक्रमण की वजह से एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट को स्थगित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एशिया कप 2020 का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। लगातार टूर्नामेंट की मेजबानी और आयोजन को लेकर चल रही चर्चा पर बुधवार को विराम लग गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी दी है कि एशिया कप कैंसिल कर दिया गया है।

#BCCIpresident #SouravGanguly #AsiaCup2020